• अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या
  • प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास हुई वारदात
logo

नहीं आएगी कोरोना की चौथी लहर? संक्रमण में बढ़ोतरी के आसार कम

Date: 09-05-2022

   

कोरोना संक्रमण में आने वाले दिनों में बहुत ज्यादा वृद्धि के आसार नहीं हैं। संक्रमण दर स्थिर रहने और कोरोना का कोई नया चिंताजनक वेरिएंट सामने नहीं आने के कारण ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। इससे सरकार ने भी राहत की सांस ली है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण 3,451 नये मामले दर्ज किए गए हैं। संक्रमण दर एक फीसदी से नीचे 0.96 बनी हुई है। पिछले एक महीने में सिर्फ एक बार ऐसा हुआ जब संक्रमण दर एक फीसदी से ऊपर पहुंची। इतना ही नहीं साप्ताहिक संक्रमण दर भी एक फीसदी से नीचे 0.83 फीसदी दर्ज की गई है।पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 40 मौतें दर्ज की गई हैं, लेकिन इनमें 35 मौतें केरल की पूर्व की हैं जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान सिर्फ पांच मौतें दर्ज की गई हैं, जिनमें दिल्ली में दो, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र एवं गुजरात में एक-एक मौतें दर्ज की गई हैं।मंत्रालय के अनुसार, नये संक्रमितों में गंभीर मामले बहुत कम हैं। ज्यादातर संक्रमित पांच-सात दिनों के भीतर ठीक हो रहे हैं। अस्पताल में भर्ती की दर एक फीसदी से भी नीचे है। कुछ राज्यों में भले ही यह थोड़ी ज्यादा हो लेकिन यदि राष्ट्रव्यापी आंकड़े देखें तो देश में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 20,635 दर्ज की गई है। इनमें से भी ज्यादातर घरों में ही इलाजरत हैं।चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि अभी देश में प्रसार में सबसे ज्यादा ओमीक्रोन ही है। इनमें ज्यादातर ओमीक्रोन के उप वेरिएंट हैं, जो संक्रामक तो हैं लेकिन ओमीक्रोन का बड़े पैमाने पर संक्रमण पहले होने के कारण उसका ज्यादा दुष्प्रभाव नहीं हो रहा है। डेल्टा के मामले बेहद सीमित हैं।