• अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या
  • प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास हुई वारदात
logo

केंद्र सरकार पर फिर भड़के राज्यपाल सत्यपाल मलिक

Date: 09-05-2022

   

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार को मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक पहुंचे जहां पर उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. राज्यपाल सत्यपाल मलिक पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक के आवास पर भी पहुंचे. इस दौरान राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पत्रकरों से बात करते हुए भाजपा सरकार पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘मुझे भी लगता है कि सरकार ने किसानों से जो वादे किये थे वह पूरे ग होते नजर नहीं आ रहे हें. मुझे डर है कि किसानों को दोबारा लड़ाई में जाना पड़ेगा. खास तौर पर जो MSP पर वादा किया गया था उसे तुरन्त मान लेना चाहिए था.

उन्होंने लाउडस्पीकर के सवाल पर बोलते हुए कहा कि हमारा देश विनाश की तरफ जा रहा है. मुजफ्फरनगर में सत्यपाल मलिक के भाजपा विरोधी स्वर एक बार फिर सुनाई दिए. उन्होंने कहा कि किसानों से जो वादे किए गए थे वे मुझे भी पूरे होते नजर नहीं आ रहे हैं. किसानों को दोबारा लड़ाई के लिए जाना पड़ेगा. मैं कैसे बताऊं. मैं सरकार नहीं हूं. कुछ चीजें समझाईं जो बाद में इन्होंने मानी. हो सकता है देर से मानें या हो सकता है मजबूरी होगी.राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि किसानों के साथ गलत हो रहा है. सरकार जो भी कमिटमेंट करे उसको पूरा करना चाहिए. मैंने जिस चीज की शिकायत की है उनके यहां रेड हो रही है. उनके यहां माल बरामद हुआ है. मैं जब रिटायर होऊंगा मुझसे भी पूछताछ होगी. जब जांच होगी तो मैं और बताऊंगा. अभी बहुत लोग फंसेंगे. हमारा देश विनाश की तरफ जा रहे है. देश में ना महंगाई पर बहस हो रही है ना देश में बेरोजगारी पर बहस हो रही है. नौजवान सड़कों पर मारमारा फिर रहा है. उन सवालों पर बहस हो रहे जिनका कोई मुद्दा नहीं. मैं हिंदू मुसलमान से यह कहना चाहूंगा यह चालीसा वाले ये जो आपको लड़ा रहे हैं, लड़ो मत इकठ्ठा रहो. पेट और रोज़ी के जो सवाल हैं उन पर लड़ो.