• अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या
  • प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास हुई वारदात
logo

इंदौर में हुई आगजनी की घटना के आरोपी को युवती ने जड़े थप्पड़

Date: 09-05-2022

   


मध्‍य प्रदेश के इंदौर शहर में सात लोगों की मौत के दोषियों को फांसी की सजा मिले, इसलिए 20 दिन में चालान पेश करने का लक्ष्य रखा गया है। डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं। आधी जांच पूरी हो चुकी है। मामले को चिन्हित प्रकरणों में रखा गया है। 20 दिन के अंदर चालान पेश करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि आरोपी को फांसी की सजा दी जा सके। वहीं, आगजनी में मारे गए ईश्‍वर के परिजन भी दोपहर में बयान देने पहुंचे और कहा कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए। आरोपी ने सात बेगुनाह लोगों की जान ली है। उसे मौत की सजा दी जानी चाहिए। परिजन पुलिस-प्रशासन और फायर ब्रिगेड पर भी आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दमकल की गाड़ी एक घंटे की देरी से पहुंची।
सात लोगों की मौत के गुनहगार संजय को हर कोई नफरत की नजर से देख रहा है। संजय को दोपहर में उसे कोर्ट में पेश किया गया। इससे पहले थाने में भीड़ में घुसकर एक युवती ने थप्पड़ मार दिया। यह युवती थाने में बैठी बहन से मिलने आए आरोपी की प्रेमिका की बहन थी। उन्होंने टीआई तहजीब काजी को उनके सामने ही थप्पड़ मार दिया और चिल्लाते हुए पूछा कि ऐसा करने से क्या मिला। जिस लड़की से आरोपी का प्रेम संबंध था, उसकी मां मुस्लिम है और उसने तीन शादियां की हैं। पहली शादी रमेश कश्यप नाम के शख्स से हुई थी। लड़की उसकी संतान है। रमेश से रिश्ता तोड़ने के बाद दो शादियां कीं और बाद में मोती तबेला में रहने वाले भाई के साथ रहने लगी। वह फिलहाल खजराना इलाके में रहती है।