• अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या
  • प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास हुई वारदात
logo

यौन शोषण मामले में FIR दर्ज होने पर क्या बोले WFI चीफ बृजभूषण सिंह

Date: 29-04-2023

   

यौन शोषण के आरोप से घिरे WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि \'वह हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं\' तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर WFI प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुलाकात की और दिखाया के इस लड़ाई में कांग्रेस उनके साथ है
उधर पहलवानों की ओर से सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने एक सीलबंद कवर में हलफनामा दर्ज किया, जिसमें यौन उत्पीड़न का कथित आरोप लगाने वाली नाबालिग लड़की की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई है. पीठ ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस आयुक्त को नाबालिग लड़की को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. सिब्बल ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि ‘इस व्यक्ति’ के खिलाफ 14 मामले लंबित है जिनमें से एक धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत है.

इस बीच साक्षी मलिक ने जंतर-मंतर पर संवाददाताओं से कहा, ‘यह जीत की ओर पहला कदम है, लेकिन हमारा विरोध जारी रहेगा.’ पहलवानों ने जंतर-मंतर पर बृजभूषण के खिलाफ चल रही सभी आपराधिक कार्यवाही को सूचीबद्ध करने वाला एक बड़ा बैनर लगाया है.
वहीं पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि दिल्ली पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने में 6 दिन लग गए और उन्हें जांच एजेंसी पर भरोसा नहीं है. विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश ने कहा, ‘वह (पुलिस) एक कमजोर प्राथमिकी दर्ज कर सकती है. हम देखेंगे, निरीक्षण करेंगे और फिर निर्णय लेंगे (विरोध प्रदर्शन खत्म करने पर). उसे (बृजभूषण को) सलाखों के पीछे होना चाहिए और उसे सभी मौजूदा पदों से हटा दिया जाना चाहिए, अन्यथा वह जांच प्रभावित करने की कोशिश करेगा.’